loader

विपक्ष ने हमें हारा हुआ बताया, पर यह एनडीए की महाविजय है: मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह चुनाव नतीजा एनडीए के लिए महाविजय है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस चुनाव नतीजों को हमारी हार के रूप में दुनिया के सामने पेश करने की कोशिश की। मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए संसदीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नव-निर्वाचित सांसदों और सहयोगी टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के साथ मिलकर मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए समर्थन जताया। बैठक में नरेंद्र मोदी को लोकसभा का, बीजेपी का और एनडीए का नेता चुन लिया गया। एनडीए नेताओं के आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने और औपचारिक रूप से सरकार बनाने का दावा पेश करने की उम्मीद है।

ताज़ा ख़बरें

इस बैठक में नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'विपक्ष ने 2024 के लोकसभा नतीजों को हमारे लिए हार के रूप में पेश करने की कोशिश की... लेकिन हम हारे नहीं, हम कभी नहीं हारे, हम कभी नहीं हारेंगे'। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है। आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े। अगर गठबंधन के इतिहास में आँकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है। इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया।'

देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी: मोदी

उन्होंने कहा, '...सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है। लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है। लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है। मैं देश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास होगा कि हम आम सहमति की दिशा में प्रयास करेंगे और देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एनडीए ने लगभग 3 दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है। मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गठबंधन पर फ़ेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 10 साल से ऐसे अवसर नहीं मिले हैं, तो शायद ये उबाल जरा ज्यादा रहेगा। उन्होंने कहा, 'आजकल कई लोग सरकार बनाने में लगे हुए हैं, मंत्री पद बांट रहे हैं, मैं आपसे आग्रह पूर्वक कर रहा हूं कि ये सारे प्रयास निरर्थक हैं। ऐसी गप्पबाजी करने वाली बहुत बड़ी फौज रहती है। मेरा सभी सांसदों से आग्रह है कि हम इन सारे षडयंत्रों का शिकार नहीं बनें। इंडिया गठबंधन वालों ने फेक न्यूज में डबल पीएचडी कर ली है, वो शायद इसका सबसे ज्यादा उपयोग करेंगे। हम इससे दूर रहें।' नरेंद्र मोदी ने कहा,

कांग्रेस 10 साल बाद भी 100 का आंकड़ा नहीं छू सकती है। पिछले तीन लोकसभा चुनावों में उनकी कुल सीटें इस चुनाव में हमारी सीटों से भी कम हैं।


नरेंद्र मोदी

एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन में बिखराव शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सत्ता के लिए एक हुए थे। पीएम ने कहा, 'ये कितने बड़े झूठ बोलते रहे हैं। आप देखिए चुनाव के समय उन्होंने देश के सामान्य नागरिकों को जो पर्चियां बांटी थीं, अब वो लोग कांग्रेस के दफ्तर पर कतार लगाकर खड़े हैं। लोग मांग रहे हैं आपसे। आपने जनता की आंखों में कैसे धूल झोंक दी। वो मानकर चल रहा था कि उनको पैसा मिल जाएगा। अब उनको धक्का देकर निकाला जा रहा है। ये देश के गरीबों का अपमान है। कभी भी देश ऐसी हरकतों को न तो भूलता है न तो माफ करता है।'

देश से और ख़बरें

मोदी ने कहा कि 2024 का जनादेश एक बात को बार-बार मजबूती दे रहा है कि देश को आज के वातावरण में सिर्फ एनडीए पर ही भरोसा है। उन्होंने कहा, 'अब जब इतना भरोसा है तो स्वाभाविक है कि देश की अपेक्षाएं भी बढ़ेंगी। हमने 10 साल जो काम किया था वो तो ट्रेलर है, हमें और तेजी से देश के आकांक्षाओं को पूर्ण करने में देरी नहीं करना है।'

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मेरा पल-पल देश के नाम है। मैं चौबीसों घंटे मौजूद हूं। हमें मिलकर देश को आगे बढ़ाना है। एक बार फिर से आप लोगों ने मुझपर जो विश्वास जताया है, जो प्यार जताया है, जो समर्थन दिया है, वो भारत के लोकतंत्र की बहुत बड़ी ताकत है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आशा अपेक्षाओं को पूरी करने में कोई कमी नहीं रखूंगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें