सोमवार को बीजेपी के अपना संकल्प पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस पर जोरदार प्रतिक्रिया दी थी। पटेल ने बीजेपी के घोषणापत्र को ‘झूठ का ग़ुब्बारा’ बताते हुए कहा था कि जहाँ कांग्रेस के घोषणापत्र में जनता के मुद्दों पर फ़ोकस है, वहीं बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ़ प्रधानमंत्री मोदी ही छाए हुए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि ख़ुद प्रधानमंत्री नमामि गंगे के बोर्ड के चेयरमैन हैं और 5 साल में उन्होंने इसकी एक भी बैठक नहीं बुलाई है।