जिस ग्रोक ने भारत में दक्षिणपंथियों की नाक में दम कर रखा है, लगता है वह अब खुद ही मुश्किल में पड़ने वाला है। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के एआई चैटबॉट ग्रोक विवादों में है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ग्रोक से नाराज़ है और इसने ग्रोक द्वारा दिए जाने वाले जवाब को लेकर सफ़ाई मांगी है। इसके साथ सवाल उठ रहे हैं कि जिस ग्रोक के जवाबों से बीजेपी और दक्षिणपंथी असहज हो रहे हैं उसके दिन क्या अब भारत में लदने वाले हैं?
मस्क के Grok से मांगी सफ़ाई; क्या भारत में बैन हो सकता है?
- देश
- |
- |
- 19 Mar, 2025
एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok के विवादित जवाबों पर केंद्र सरकार ने X से जवाब मांगा है। सरकार ने डेटा स्रोतों और ट्रेनिंग प्रोसेस को लेकर चिंता जताई है। क्या भारत में बैन हो सकता है Grok? पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

ग्रोक ने हाल में भारतीय यूजरों के बीच तहलका मचा दिया है। अपनी बेबाक और मजेदार प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर ग्रोक ने जवाहरलाल नेहरू, स्वतंत्रता संग्राम, अल्पसंख्यक अधिकार, क्रिकेट और बॉलीवुड पर भारत से जुड़े तमाम सवालों का जवाब देकर लोगों का ध्यान खींचा है। लेकिन भारत सरकार इससे खुश नहीं है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इसको पता चला है कि केंद्र सरकार ने एक्स से ग्रोक के जवाबों को लेकर चिंता जताई है और इसके प्रशिक्षण डेटा व इसकी प्रतिक्रियाओं पर स्पष्टीकरण मांगा है।