जिस ग्रोक ने भारत में दक्षिणपंथियों की नाक में दम कर रखा है, लगता है वह अब खुद ही मुश्किल में पड़ने वाला है। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के एआई चैटबॉट ग्रोक विवादों में है। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ग्रोक से नाराज़ है और इसने ग्रोक द्वारा दिए जाने वाले जवाब को लेकर सफ़ाई मांगी है। इसके साथ सवाल उठ रहे हैं कि जिस ग्रोक के जवाबों से बीजेपी और दक्षिणपंथी असहज हो रहे हैं उसके दिन क्या अब भारत में लदने वाले हैं?