मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस के साथ अपने परिवार के 55 साल पुराने रिश्ते को ख़त्म कर लिया। उन्होंने रविवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की और कुछ घंटों के भीतर ही उन्होंने एकनाथ शिंदे की शिवसेना का झंडा थाम लिया। मिलिंद देवड़ा कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी या उसकी सहयोगी पार्टी में शामिल होने वाले सबसे ताज़ा नेता हैं। उनसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद जैसे नेताओं की एक लंबी फेहरिस्त है।