क्या विपक्षी दलों पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाली बीजेपी ही घुसपैठ करा रही है? अब तक अरविंद केजरीवाल ही बीजेपी पर दिल्ली में घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को देश में घुसाने का आरोप लगाया है। ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्र बीएसएफ़ के माध्यम से घुसपैठियों को भारत में घुसने में मदद कर रहा है जिससे कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध घुसपैठियों को घुसाया जा रहा है और टीएमसी पर इसका आरोप मढ़ा जा रहा है। इन आरोपों पर बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी ही देश की एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बीएसएफ़ की आलोचना की है और इसको गाली दी है।