क्या विपक्षी दलों पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाली बीजेपी ही घुसपैठ करा रही है? अब तक अरविंद केजरीवाल ही बीजेपी पर दिल्ली में घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन अब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को देश में घुसाने का आरोप लगाया है। ममता ने आरोप लगाया है कि केंद्र बीएसएफ़ के माध्यम से घुसपैठियों को भारत में घुसने में मदद कर रहा है जिससे कि पश्चिम बंगाल को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध घुसपैठियों को घुसाया जा रहा है और टीएमसी पर इसका आरोप मढ़ा जा रहा है। इन आरोपों पर बीजेपी ने कहा है कि ममता बनर्जी ही देश की एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बीएसएफ़ की आलोचना की है और इसको गाली दी है।
'घुसपैठियों' के मुद्दे पर ममता ने अब बीजेपी को ही फँसा दिया?
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 Jan, 2025
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले क्या ममता बनर्जी घुसपैठ के मुद्दे पर बीजेपी को ही घेर लेंगी? जानिए, विपक्षी दलों पर घुसपैठ कराने का आरोप लगाने वाली बीजेपी ही अब निशाने पर क्यों?

भारत में घुसपैठियों को लेकर सच क्या है? क्या देश में अवैध तरीक़े से रह रहे घुसपैठियों का कोई आँकड़ा है? इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? इन सवालों के जवाब से पहले यह जान लें कि आख़िर घुसपैठियों का यह ताज़ा विवाद क्यों सामने आया है और बीजेपी व टीएमसी एक-दूसरे के ख़िलाफ़ ऐसे आरोप क्यों लगा रही हैं।
- Arvind Kejriwal
- West Bengal
- Mamata Banerjee
- Infiltration