मालदीव के बहिष्कार अभियान में बॉलीवुड कलाकार समेत कई भारतीय हस्तियां और सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाले लोग शामिल हो गए हैं। इनमें एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान से लेकर सचिन तेंदुलकर और आकाश चोपड़ा आदि शामिल हैं। मालदीव में सरकारी स्तर पर भारत विरोधी टिप्पणियों के बाद भारत की ओर से ऑनलाइन जवाब दिया गया है। तमाम एक्टरों और हस्तियों ने मालदीव पर्यटन के बहिष्कार की अपील की है। इनका कहना है कि भारत के पास मालदीव जैसा ही लक्षद्वीप है, क्यों न हम लोग अपने लक्षद्वीप को बढ़ावा दें।
कुछ घंटों बाद, मालदीव सरकार ने एक बयान में कहा कि टिप्पणियाँ व्यक्तियों की राय थीं, न कि मालदीव सरकार के विचार। इसमें कहा गया है, "मालदीव सरकार विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ व्यक्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत है। ये राय व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।" मालदीव सरकार ने बयान में कहा, "सरकार का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए, और ऐसे तरीकों से किया जाना चाहिए जिससे नफरत, नकारात्मकता न फैले और मालदीव और उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा न आए।" मालदीव की सरकार ने कहा, "इसके अलावा, सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेगी।"
Came across comments from prominent public figures from Maldives passing hateful and racist comments on Indians. Surprised that they are doing this to a country that sends them the maximum number of tourists.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 7, 2024
We are good to our neighbors but
why should we tolerate such… pic.twitter.com/DXRqkQFguN
It is so cool to see our Hon PM Narendrabhai Modi at the beautiful clean n stunning beaches of Lakshadweep, and the best part is that yeh hamare India mein hain.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 7, 2024
कुछ अन्य भारतीय हस्तियां भी मालदीव के बहिष्कार के आह्वान में शामिल हो गए हैं। इसमें शामिल होने वाले नवीनतम पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा हैं। चोपड़ा ने एक्स पर लिखा कि मालदीव ने भारत के बहिष्कार का आह्वान किया। अब, यह हम भारतीयों पर निर्भर है कि हम बुद्धिमानी से चयन करें। मुझे पता है कि मेरा परिवार ऐसा करेगा। जय हिंद।"
‘India Out’ was a part of the manifesto. Maldives voted for it.
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 6, 2024
Now, it’s up to us, Indians, to choose wisely. I know that my family will.
Jai Hind 🇮🇳
250+ days since we rang in my 50th birthday in Sindhudurg!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 7, 2024
The coastal town offered everything we wanted, and more. Gorgeous locations combined with wonderful hospitality left us with a treasure trove of memories.
India is blessed with beautiful coastlines and pristine… pic.twitter.com/DUCM0NmNCz
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनम महाजन ने भी मालदीव के एक मंत्री की हालिया टिप्पणियों के मद्देनजर भारतीयों से मालदीव की यात्राएं रद्द करने की अपील की। सोनम ने लिखा- "प्रिय भारतीयों, कृपया मालदीव के मंत्रियों की बात सुनें जो भारतीयों को बाहर निकालना चाहते हैं। जितनी जल्दी हो सके मालदीव के लिए अपनी यात्रा योजना (यदि कोई हो) रद्द करें। आप ऐसे देश में क्यों जाना चाहते हैं जिसके लोग आपसे नफरत करते हैं? लक्षद्वीप आपका इंतजार कर रहा है।"
Dear Indians,
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) January 6, 2024
Please listen to Maldivian ministers who desperately want Indians out. Cancel your travel plans (if any) for the Maldives as soon as possible.
Why do you want to go to a country whose people hate you?
Lakshadweep awaits you.
सोशल मीडिया को प्रभावित करने वालों ने लक्षद्वीप में सूर्योदय की एक तस्वीर ट्वीट की और भारतीयों से मालदीव के बजाय द्वीप का दौरा करने का अनुरोध किया। तस्वीर के कैप्शन में बाबा बनारस ने लिखा, "भारत के #लक्षद्वीप में सूर्योदय। आप इसे मालदीव में नहीं देख पाएंगे।"
अपनी राय बतायें