भारत और चीन के बीच तनाव और तल्ख़ी न तो स्थानीय सीमा विवाद की वजह से बढ़ी है, न ही भारत में सीमा पर हो रहे ढाँचागत सुविधाओं के कारण। लेफ़्टीनेंट जनरल (रिटायर्ड) दीपेंदर सिंह हुडा ने इसे रेखांकित करते हुए ज़ोर देकर कहा है कि यह भौगोलिक रणनीतिक कारणों से हुआ है, जिसके पीछे चीन की दूरगामी रणनीति और दृष्टि है।