जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार और दूसरे लोगों के ख़िलाफ़ राजद्रोह का मुक़दमा चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। कन्हैया और दूसरे लोगों पर फरवरी 2016 में जेएनयू परिसर में हुए एक कार्यक्रम में देशद्रोही नारे लगाने का आरोप है। इस फ़ैसले पर कन्हैया कुमार ने कहा है कि राजद्रोह के क़ानून से उनपर इसलिए निशाना साधा जा रहा है क्योंकि बिहार में इस साल चुनाव होने हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार के फ़ैसले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया और इतना ही कहा कि वह इस मामले में सिर्फ़ जल्दी सुनवाई चाहते हैं।