पश्चिम बंगाल में कथित फर्जी जाति प्रमाण पत्र घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर दो जजों के बीच चल रही रस्साकशी में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 27 जनवरी को हस्तक्षेप किया। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की दोनों बेंचों की इस संबंध में कार्यवाही को रोक दिया। आमतौर पर एक ही कोर्ट में दो बेंचों के बीच इस तरह के टकराव नहीं होते लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों की आपसी टिप्पणियां कई दिनों से खबर बन रही थीं।
जज vs जजः सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाई
- देश
- |
- |
- 27 Jan, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को विशेष सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट की दो बेंच के सामने सभी कार्यवाही रोक दी। पश्चिम बंगाल में कथित फर्जी जाति प्रमाणपत्र घोटाले की सीबीआई जांच पर सिंगल जज और डबल बेंच के बीच विवाद सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम उठाया।
