अबू बकर अल बग़दादी एक बार फिर ज़िंदा हो गया है। उसके मरने का एलान कई बार किया जा चुका है लेकिन वह हर बार ज़िंदा हो जाता है। श्रीलंका में हाल ही में ईस्टर संडे के मौक़े पर हुई भयानक आतंकवादी घटना के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने वीडियो के जरिये यह बताने की कोशिश की है कि वह जिंदा है और यह भी जताने का प्रयास किया है कि इन धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ है। लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इसके साथ ही इस खूंखार आतंकी संगठन का डर फिर से खड़ा हो गया है और इससे भारत को काफ़ी चौकन्ना रहने की ज़रूरत है। क्योंकि श्रीलंका में हुए धमाकों के तार तमिलनाडु और केरल से जुड़ने की ख़बर भी आ रही है।

कौन है यह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट? क्यों इसका नाम आते ही लोग काँप जाते हैं ? क्या यह दुनिया के इतिहास का सबसे ख़तरनाक आतंकवादी संगठन है? क्या अब इनके निशाने पर भारत है?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।