कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा शनिवार को एक बार फिर एनफ़ोर्समेंट डाइरेक्टरेट यानी ईडी के सामने पेश हुए। इसके पहले बुधवार और गुरुवार को ईडी के अफ़सरों ने उनसे लगभग 11 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी का आरोप है कि वाड्रा ने हवाला के पैसों से लंदन में 19 करोड़ रुपये में फ़्लैट खरीदा। वाड्रा से इसी मुद्दे पर पूछताछ हो रही है। पूछताछ के दौरान ईडी का पूरा ध्यान हथियारों के कथित बिचौलिए संजय भंडारी और उनके लोगोें के साथ रॉबर्ट वाड्रा के रिश्तों का बारे में जानकारी इकट्ठी करना था। 

सूत्रों का कहना है कि वाड्रा ने संजय भंडारी से किसी तरह के रिश्ते से इनकार कर दिया। समझा जाता है कि इसके बाद  अफसरों ने रॉबर्ट वाड्रा को वह ई-मेल दिखाया जो वाड्रा ने चड्ढा को लिखा था। वाड्रा ने इस ई-मेल में कहा था, 'मैं यह मामला सुबह देखूँगा और मनोज से कहूँगा कि वह मामला सुलटा ले।' बुधवार को हुई पूछताछ के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने मनोज अरोड़ा को जानने की बात स्वीकार की थी। मनोज अरोड़ा पहले वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पीटैलिटी में काम करते थे।