अमेरिकी अख़बार वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि हालाँकि नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री चुने जाने की संभावना पहले से ही थी, लेकिन यह जीत इतनी बड़ी थी कि जब गुरुवार को इसकी घोषणा हुई, कुछ लोगों ने कहा कि यह तो चमत्कार हो गया। पिछली आधा सदी में ऐसा पहली बार हुआ कि सत्तारूढ़ दल ने संसद के नीचले सदन में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया।