कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग लड़ने के लिये भारत विदेशों से भी धन जुटायेगा। भारत में पहले से ही पीएम-केयर्स फ़ंड के जरिये धनराशि जुटाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका दायरा विदेशों तक बढ़ाने के लिये कहा है।
कोरोना: पीएम-केयर्स फ़ंड के लिये विदेशों से भी आर्थिक मदद ले सकता है भारत!
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 2 Apr, 2020

बीते कुछ दिनों में देश भर से लोगों ने पीएम-केयर्स फ़ंड में अपनी आर्थिक हैसियत के मुताबिक़ दान दिया है। इसमें दुनिया भर में रह रहे भारतीयों ने दान दिया है। इनमें माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ सत्या नडेला की पत्नी अनुपमा भी शामिल हैं। अनुपमा ने पीएम-केयर्स फ़ंड में 2 करोड़ रुपये दिये हैं। भारत अब विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों से भी कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में आर्थिक मदद लेना चाहता है।