भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह अहम क़दम प्रधानमंत्री कार्यालय के सीधे हस्तक्षेप और दबाव के बाद संभव हो सका है। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ़ लागू करने की घोषणा से पहले इसे अंतिम रूप देना ज़रूरी हो गया था। इस घटनाक्रम ने न केवल भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा दी है, बल्कि वैश्विक व्यापार परिदृश्य में भी इसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।