किसी शख्स की मौत पर क्या किसी को हँसी आ सकती है? पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो जाए और एक पुलिसकर्मी इस पर हँसे और उसका मजाक उड़ाए, क्या यह सामान्य बात है? अमेरिका में ऐसा ही हुआ है। भारत के आंध्र प्रदेश की छात्रा थी। घटना के क़रीब 9 महीने बाद एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद यह मामला सामने आया है।