अगस्ता-वेस्टलैंड मामले के कथित बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल को भारत लाना क्या वाक़ई दिल्ली की कूटनीतिक जीत है? सरकार तो यही दावा कर रही है। पर इस बात के संकेत हैं कि उन्हें हासिल करने के बदले भारत ने संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी लतीफ़ा को अमीरात को सौंप दिया था।
दुबई ने अपनी राजकुमारी के बदले भारत को सौंपा मिशेल?
- दुनिया
- |
- |
- 7 Dec, 2018
भारत ने संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी लतीफ़ा को उसके पिता के हवाले कर दिया। बाद में अमीरात ने दिल्ली को क्रिश्चन मिशेल सौंप दिया।
