लोकनायक जयप्रकाश नारायण का पड़ोसी गाँव सिताब दियारा, बलिया। यह पैदाइश और पता है राज्यसभा सांसद हरिवंश का। जनता दल यूनाइटेड के सांसद हरिवंश को एनडीए ने दूसरी बार राज्यसभा के उप सभापति पद का उम्मीदवार बनाया है। इसके लिए 14 सितम्बर को चुनाव होगा। इससे पहले अगस्त 2018 में वे उप सभापति चुने गए थे। बुधवार को उन्होंनें नामांकन भर दिया। किसी पत्रकार के एक नहीं दो-दो बार उपसभापति बनने वाले वे पहले शख्स होंगें।