दिल्ली की एक अदालत ने दिशा रवि को ज़मानत दे दी। लेकिन जमानत देते हुए अदालत ने जिन सवालों को खड़ा किया है, उसने मौजूदा केंद्र सरकार, बीजेपी, उसके सहयोगी संगठनों और मीडिया के एक तबके को सीधे कठघरे में खड़ा कर दिया है।
दिशा रवि केस : ‘सरकारों के घायल अहं की तुष्टि के लिये राजद्रोह नहीं लगाया जा सकता’
- देश
- |
- 24 Feb, 2021
दिल्ली की एक अदालत ने दिशा रवि मामले में दिल्ली पुलिस की तीखी आलोचना करते हुए उसे फटकार तो लगाई ही है, राज्य के लिए कई नए मानक भी बना दिए हैं।

पिछले कुछ सालों में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कड़े अंकुश लगाने की कोशिश सरकारें कर रही है। सरकारों को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं है और आलोचकों का मुँह बन्द करने के लिये राजद्रोह जैसे मुक़दमे धड़ल्ले से लगाये जा रहे हैं।