दिल्ली हिंसा में लगातार हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा होली के बाद ही हो सकती है। ज़बरदस्त हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ने यह बात कही है। उन्होंने कहा, 'आप सभी सहमत हुए हैं कि अध्यक्ष के फ़ैसले को स्वीकार करेंगे। सरकार चर्चा के लिए तैयार है। यह होली के बाद होगी।' लोकसभा अध्यक्ष का यह बयान दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में बार-बार आने वाले व्यवधान को लेकर आया है। आज यानी मंगलवार को लगातर दूसरे दिन भी हंगामा हुआ और शोर-शराबे के कारण दोनों सदनों को बार-बार स्थगित करना पड़ा।