loader

बॉलीवुड: ड्रग्स मामले में दीपिका की चैट सामने आने के बाद मचा हड़कंप

फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की जांच का प्रकरण महाराष्ट्र सरकार-कंगना रनौत की बयानबाज़ी, कई मौक़ों पर महाराष्ट्र-केंद्र सरकार के आमने-सामने होने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर आकर रुक गया है। हालांकि दूसरी ओर एजेंसियों की जांच जारी है कि सुशांत सिंह की मौत हुई या उन्होंने आत्महत्या की लेकिन ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में जारी बहस हर दिन बढ़ती जा रही है। 

इस पूरे विवाद की शुरुआत कंगना रनौत ने तब की थी, जब उन्होंने ट्वीट कर फ़िल्मी सितारों रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक से ड्रग टेस्ट के लिए अपने ब्लड सैंपल देने को कहा था। उन्होंने कहा था, ‘इस तरह की अफ़वाहें हैं कि ये लोग कोकीन के आदी हैं। मैं चाहती हूं कि ये इन अफ़वाहों को ग़लत साबित कर दें।’ कंगना के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

इसके बाद सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक और सुशांत के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा पर ड्रग खरीदने को लेकर बवाल चला और अब दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद मानो आग में घी पड़ गया है और इस आग की लपटें बेहद तेज़ हो चुकी हैं और कब किसको अपनी चपेट में ले लें, कुछ पता नहीं। 

‘डी’ और ‘के’ शब्द का इस्तेमाल 

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को जांच के दौरान दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच हुई चैटिंग मिली है। इसमें ‘डी’ और ‘के’ शब्द या कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है और कहा जा रहा है कि ‘डी’ का मतलब दीपिका है और ‘के’ का मतलब करिश्मा। 

चैटिंग में ‘डी’ की ओर से पूछा जाता है कि क्या तुम्हारे पास माल है तो ‘के’ की ओर से जवाब आता है कि हां है लेकिन घर पर है और मैं बांद्रा में हूं। चैटिंग में आगे किसी अमित नाम के शख़्स का भी जिक्र है और गांजा और वीड का भी जिक्र होता है। चैटिंग मिलने के बाद करिश्मा प्रकाश को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुला लिया है और यह मामला अब काफी हाई प्रोफ़ाइल होता जा रहा है। 

इसके अलावा सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी और पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा से भी पूछताछ की जा रही है। जया साहा से एनसीबी ने पूछा है कि क्या उनके पास इस बात की कोई जानकारी है कि क्या करिश्मा ने दीपिका के लिए ड्रग्स ख़रीदी थी। 
दीपिका पादुकोण को देशद्रोही बताए जाने पर देखिए वीडियो- 
कुछ दिन पहले रिया के मोबाइल से एक पुराना वॉट्स ऐप चैट मिला था जिसके बाद यह दावा किया गया था कि रिया से लेकर सैमुअल मिरांडा और बाक़ी लोग सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदते थे। रिया इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं और 22 सितंबर को ही उनकी हिरासत को और 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ख़बरों के मुताबिक़, पूछताछ के दौरान रिया ने फ़िल्म अदाकारा श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान का नाम भी लिया है और एनसीबी इन दोनों से भी पूछताछ कर सकती है। 
देश से और ख़बरें

जेएनयू जाने पर हुआ था बवाल 

याद दिला दें कि इस साल जनवरी में दीपिका पादुकोण जब जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के बाद वहां चल रहे धरने में पहुंचीं थीं तो दक्षिणपंथी ट्रोल आर्मी से लेकर बीजेपी नेता और केंद्र सरकार के मंत्री तक उनके पीछे पड़ गये थे। दीपिका के पुराने वीडियो को निकालकर शेयर किया गया था और कहा गया था कि वह तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कह चुकी हैं। बीजेपी में अहम पदों पर बैठे कई नेताओं ने दीपिका को जेहादी, पाकिस्तान परस्त और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक बताया था। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें