पुलवामा हमले की धमक अब क्रिकेट के खेल में भी दिखने लगी है। ऐसे समय में जबकि राष्ट्रवादियों के एक तबके से यह माँग उठ रही है कि भारत को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलना चाहिए तब क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में फ़ैसला फ़िलहाल टाल दिया है। यानी अभी यह तय नहीं है कि वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से क्रिकेट खेलेगा या नहीं! यह फ़ैसला आज देर शाम क्रिकेट प्रबंधन के लिए बनी हाई पावर कमेटी ने किया है।इस फ़ैसले की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में बीसीसीआई ने लिखा है कि पिछले दिनों भारत की ज़मीन पर आतंकवादी हमला किया गया जिसमें भारतीय सुरक्षा बलों के 44 जवान मारे गए और यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों ने किया है। इस हमले के बाद से क्रिकेट बोर्ड 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंतित है। बोर्ड ने आगे लिखा है कि आईसीसी के इंग्लैण्ड समेत कई सदस्य देशों ने इस आतंकवादी घटना की तीखी निंदा की है और भारत के साथ सहानुभूति जताई है।