लोकसभा चुनाव में क़रारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने नया अध्यक्ष चुनने की बात कहकर पार्टी को संकट में डाल दिया है। लेकिन इससे भी ज़्यादा मुसीबत पार्टी के लिए कई राज्यों में सामने आई है, जहाँ हार के बाद पार्टी नेताओं की गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई है।
निश्चित रूप से कांग्रेस के लिए देश की आज़ादी के बाद का यह सबसे ख़राब समय है जब वह कुछ ग़िने-चुने राज्यों में ही सत्ता में है और इनमें से भी कुछ जगह पर भयंकर गुटबाज़ी की शिकार है। आइए, जानते हैं कि ऐसे राज्य कौन-कौन से हैं, जहाँ पार्टी के भीतर इन दिनों ज़बरदस्त गुटबाज़ी है। पार्टी में बढ़ते असंतोष को थामना उसके लिए एक बड़ी चुनौती है।