नॉन-बायोलॉजिकल वाले पीएम मोदी के बयान पर फिर से हंगामा मचा है। इस बार मोहन भागवत के बयान से ही। भागवत ने कहा है कि "मानव होने के बाद कुछ लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, फिर वे ‘देवता’ और फिर ‘भगवान’ और फिर ‘विश्वरूप’ बनना चाहते हैं...।" हालाँकि, इस बयान के साथ उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्षी नेता से लेकर सोशल मीडिया यूज़रों ने पीएम मोदी के नॉन बायोलॉजिकल वाले बयान से जोड़ दिया।
नॉन-बायोलॉजिकल वाले पीएम मोदी के बयान क्या भागवत के निशाने पर?
- देश
- |
- |
- 18 Jul, 2024
क्या मोहन भागवत के निशाने पर पीएम मोदी हैं? क्या उन्होंने पीएम मोदी के नॉन बायोलॉजिकल वाले बयान का फैक्ट चेक कर दिया है? जानिए, चुनाव बाद भागवत के बयान को पीएम मोदी पर कटाक्ष के रूप में क्यों देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर संकेतों में कहा जा रहा है कि क्या मोहन भागवत ने पीएम मोदी की ट्रोलिंग की है? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तो सीधे-सीधे आरोप लगाया कि मोहन भागवत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मुझे यक़ीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।'