नॉन-बायोलॉजिकल वाले पीएम मोदी के बयान पर फिर से हंगामा मचा है। इस बार मोहन भागवत के बयान से ही। भागवत ने कहा है कि "मानव होने के बाद कुछ लोग सुपरमैन बनना चाहते हैं, फिर वे ‘देवता’ और फिर ‘भगवान’ और फिर ‘विश्वरूप’ बनना चाहते हैं...।" हालाँकि, इस बयान के साथ उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन विपक्षी नेता से लेकर सोशल मीडिया यूज़रों ने पीएम मोदी के नॉन बायोलॉजिकल वाले बयान से जोड़ दिया।