कांग्रेस ने मोदी सरकार पर 'लोकतंत्र पर हमले' किए जाने का आरोप और तेज कर दिया है। इसने कहा है कि पहले तो संसद सदस्यों के माइक बंद किये जाते थे लेकिन अब सदन की कार्यवाही को ही 'म्यूट' कर दिया गया।