हाथरस की घटना के विरोध में दिल्ली के सफ़दरजंग में प्रदर्शन स्थल से चंद्रशेखर आज़ाद रावण ग़ायब कर दिए गए हैं। चंद्रशेखर के पीआरओ कुश अंबेडकर ने आरोप लगाया है कि दलित बेटी के दुष्कर्म और मौत का मामला बढ़ते देख चंद्रशेखर को ग़ायब कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि मंगलवार रात पुलिस उन्हें उठाकर ले गई थी और उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस की ओर से अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पीड़िता के परिवार के साथ मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में डटे रहे थे।