loader

कोरोना पर केंद्र की चेतावनी : अगले सौ दिन अहम, स्थिति हो सकती है बदतर

केंद्र सरकार ने कोरोना की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगले सौ दिन बेहद अहम हैं और स्थित बदतर हो सकती है। 

कोरोना पर बने राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉक्टर वी. के. पॉल ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और यह चिंता की बात है। 

उन्होंने कहा कि भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन यदि लोगों ने सावधानी नहीं बरती और लापरवाही दिखाई तो स्थिति बदतर हो सकती है। 

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब देश के 73 ज़िलों में कोरोना पॉज़िटिवटी रेट 10 प्रतिशत या उससे ज़्यादा है। इसके साथ ही कोरोना से मौतें भी बढ़ने लगी हैं।

तीसरी लहर

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार ने कहा कि कोरोना के मामले स्पेन में 64 प्रतिशत और नीदरलैंड में 300 प्रतिशत बढ़ गए हैं। अफ्रीका महादेश में कोरोना के मामलों में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। 

उन्होंने यह भी कहा कि म्यांमार, मलेशिया और इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

ख़ास ख़बरें

लव कुमार ने यह भी कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से यह साफ है कि लोग एक जगह से दूसरे जगह आ- जा रहे हैं, कोरोना के दिशा निर्देशों को लेकर लापरवाह हो गए हैं। 

centre warns over corona third wave, corona death3 - Satya Hindi

क्या कहा आईएमए ने?

राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स के प्रमुख के इस बयान के कुछ दिन पहले ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर अवश्यंभावी है, लिहाज़ा, किसी तरह की ढिलाई न दी जाए और पर्यटन व तीर्थाटन जैसी चीजों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी जाए। 

डॉक्टरों की इस संस्था ने कहा था कि वह ऐसे नाजुक समय अधिकारियों के आत्मसंतुष्ट होने से परेशान है। 

आईएमए ने कहा था कि 'पर्यटन, तीर्थाटन और धार्मिक उत्साह, सबकुछ ठीक है, पर इन्हें कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। धार्मिक अनुष्ठानों और उनमें बड़ी तादाद में लोगों के बेरोकटोक जाने की अनुमति देने से ये कार्यक्रम सुपर स्प्रेडर यानी कोरोना फैलाने के बड़े कारण बन सकते हैं।' 

संसद का सत्र

दूसरी ओर, संसद का मानसून सत्र इस बार 19 जुलाई को शुरू हो जाएगा। यह 13 अगस्त तक चलेगा। सामान्य तौर पर मानसून सत्र जुलाई के तीसरे हफ़्ते में शुरू होता है और 15 अगस्त से पहले ख़त्म हो जाता है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि इस सत्र में 19 कार्य दिवस होंगे और सत्र सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलेगा। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे इंतज़ाम किए जाएँगे।

ओम बिड़ला ने सोमवार को इस सत्र के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों और मीडिया को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के पालन पर ही शामिल होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा है कि आरटीपीसीआर जाँच अनिवार्य नहीं होगी, लेकिन जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है उन्हें जाँच कराने का आग्रह किया जाएगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें