केंद्र सरकार ने कोरोना की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगले सौ दिन बेहद अहम हैं और स्थित बदतर हो सकती है।
कोरोना पर बने राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉक्टर वी. के. पॉल ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है और यह चिंता की बात है।
उन्होंने कहा कि भारत में स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन यदि लोगों ने सावधानी नहीं बरती और लापरवाही दिखाई तो स्थिति बदतर हो सकती है।