केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पांच नए जजों की नियुक्ती को मंजूरी दे दी। मंजूरी से कुछ घंटों पहले सरकार ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि नई नियुक्तियां जल्दी ही की जाएंगी। सूत्रों का मानना था कि नियुक्ति के संबंध देर रात या फिर इस सप्ताह के आखिर तक अधिसूचना जारी करने की उम्मीद की जा रही थी।
सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वालों में जस्टिस पंकज मिथल (राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस), संजय करोल (पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस), पीवी संजय कुमार (मणिपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस), अहसानुद्दीन अमानुल्लाह (पटना हाईकोर्ट के जस्टिस) और मनोज मिश्रा (हाईकोर्ट के जस्टिस)।