loader

सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक के कथित सरगना को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने गुरुवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में कथित सरगनाओं में से एक राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी गड़बड़ियों पर कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही फरार था। उसको विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच राकेश से जुड़े पटना और कोलकाता के चार ठिकानों और बिहार में दो अन्य जगहों पर तलाशी ली गई।

नीट का यह मामला तब सामने आया था जब पहली बार बड़ी संख्या में छात्र टॉप कर गए। इसके बाद पता चला कि इस बार कुछ सेंटर पर पेपर देरी से दिए जाने के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए। इसी बीच बिहार पुलिस ने पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की और कुछ आरोपियों को गिरफ़्तार किया। बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसकी जांच से स्पष्ट रूप से पता चलता है कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। नीट पेपर लीक मामले की जाँच बिहार के बाद महाराष्ट्र, गुजरात होते हुई दिल्ली तक पहुँची। इन राज्यों में कई गिरफ़्तारियाँ की गई हैं।

ताज़ा ख़बरें

सीबीआई ने अब तक बिहार नीट-यूजी पेपर लीक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात के लातूर और गोधरा में कथित हेराफेरी के सिलसिले में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि देहरादून से एक व्यक्ति को सामान्य साजिश के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। 

रॉकी बिहार में नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया नौवां व्यक्ति है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राकेश को मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का रिश्तेदार बताया जा रहा है। सीबीआई को जब से यह मामला मिला था, तब से वह उसका पीछा कर रही थी। 

रिपोर्टों के अनुसार राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी झारखंड के रांची में होटल चलाता था। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि रॉकी ने ही नीट-यूजी का प्रश्नपत्र लीक करवाया और फिर उसे चिंटू नामक व्यक्ति को भेजा। उसने आगे चलकर छात्रों को उत्तर सहित प्रश्नपत्र बाँटे और प्रतियाँ छापीं। रॉकी नीट पेपर लीक मामले में एक अन्य आरोपी संजीव मुखिया का भतीजा है। 
रॉकी ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने के बाद नीट-यूजी परीक्षा के लिए सॉल्वर की व्यवस्था भी की थी और पटना व रांची के कई एमबीबीएस छात्रों को सॉल्वर के रूप में नियुक्त किया था।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जांच एजेंसी द्वारा मामले के सिलसिले में पटना से एक अभ्यर्थी समेत दो और लोगों को गिरफ्तार करने के दो दिन बाद हुई है। 
देश से और ख़बरें

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर छात्रों द्वारा देशव्यापी आक्रोश के बाद सीबीआई ने जांच का जिम्मा संभाला। इस जांच के तहत सीबीआई ने अब तक मामले में छह एफआईआर दर्ज की हैं। बिहार की एक एफआईआर में पेपर लीक शामिल है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र की अन्य एफआईआर परीक्षा के दौरान नकल और धोखाधड़ी के मामलों से संबंधित हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें