समान नागरिक संहिता या यूसीसी के विरोध में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के चंद्रशेखर राव भी आ चुके हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ही के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से इस सिलसिले में मिला था। मुलाकात में उनसे प्रतिनिधिमंडल ने समान नागरिक संहिता के विरोध में समर्थन मांगा है। इसमें बोर्ड के प्रेसीडेंट खालिद सैफुल्लाह रहमानी, एआईएमआईएम के प्रमुख असद्दुदीन औवेसी समेत कई अन्य मौजूद थे। इस मुलाकात में के चंद्रशेखर राव ने बताया कि उन्होंने अपने सांसदों को निर्देश दिया है कि संसद में यूसीसी का विरोध करने के लिए रणनीति बनाएं।
यूसीसी का संसद में विरोध करेगी बीआरएस, बना रही रणनीति
- देश
- |
- |
- 11 Jul, 2023
समान नागरिक संहिता या यूसीसी के विरोध में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति प्रमुख के चंद्रशेखर राव भी आ चुके हैं।
