अमित मालवीय भाजपा का आईटी सेल चलाते हैं। उनके ऊपर आरएसएस के सदस्य शांतनु सिन्हा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिनमें अमित मालवीय द्वारा दफ्तर में महिलाओं का यौन शोषण, उन्हें होटल में बुलाकर उनका यौन शोषण के आरोप शामिल हैं। इस संबंध में न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर इस तरह शुरू होती है- बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय की कानूनी टीम ने 8 जून को आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा को कानूनी नोटिस भेजा है। पत्र में लिखा है, "...आरोपों की प्रकृति बेहद आक्रामक है, क्योंकि उनमें मेरे मुवक्किल द्वारा कथित तौर पर किए गए यौन दुराचार का झूठा आरोप लगाया गया है। यह मेरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए घातक रूप से हानिकारक है, जो अपने प्रोफेशनल प्रोफ़ाइल के आधार पर एक सार्वजनिक व्यक्ति है...।"
BJP social media in-charge Amit Malviya's legal team sent a legal notice to an RSS member Shantanu Sinha on 8th June
— ANI (@ANI) June 10, 2024
The letter reads "...The nature of allegations are extremely offensive in as much as, they falsely allege sexual misconduct purportedly committed by my client.… https://t.co/oEjOb6Oic8