loader
फाइल फोटो

भाजपा ने चार राज्यों के चुनाव के लिए उतारी टीम 11 

अगले कुछ महीनों में चार राज्य तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों के चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है और पार्टी चुनावी मोड में आती दिख रही है। इन चार में से एक मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। यहां वह करीब 20 सालों की एंटी इन्कम्बैंसी का मुकाबला कर रही है। वहीं राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस जबकि तेलंगाना में बीआरएस पार्टी सत्ता में है। इन तीनों राज्यों में सत्ता में आने और मध्यप्रदेश में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने अपनी टीम 11 का एलान किया है। इस टीम को इन राज्यों में भाजपा की जीत के लिए पार्टी ने अभी से ही काम पर लग जाने का निर्देश दिया है। 
खास बात यह है कि इस बड़े चुनावी अभियान के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कमान संभाल ली है। ये दोनों नेता इन चारों राज्यों में चुनाव की तिथि की घोषणा होने तक हर सप्ताह दौरा करेंगे। भाजपा ने पहले ही इन चार राज्यों के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल 9 नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
देश से और खबरें

भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को दिया गया मध्य प्रदेश का जिम्मा

भाजपा ने अपनी टीम 11 में उन नेताओं को शामिल किया है जिन्हें पार्टी संगठन का भी बेहतर अनुभव है। ये नेता पार्टी को विभिन्न राज्यों में चुनाव जीताने में पूर्व में अहम भूमिका निभा चुके हैं। इनके अनुभवों को देखते हुए ही इन्हों टीम 11 में शामिल किया गया है। 

इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। ओम माथुर और मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।  राजस्थान में चुनाव जीताने के लिए पार्टी ने प्रल्हाद जोशी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को कमान सौंपी है। जबकि प्रकाश जावड़ेकर और सुनील बंसल को तेलंगाना में चुनाव जीताने के लिए पार्टी ने भेजा है।
 पार्टी ने निर्णय लिया है कि इन सभी के ऊपर अमित शाह और जेपी नड्डा चुनावी कमान संभालेंगे। भाजपा की इस टीम 11 ने इन चार राज्यों में पार्टी को सत्ता में लाने के लिए काम शुरु कर दिया है। अगले कुछ दिनों में ये नेता इन राज्यों में भाजपा की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमित शाह एमपी और छत्तीसगढ़ पर फोकस करने वाले हैं। जबकि राजस्थान एवं तेलंगाना के लिए जेपी नड्डा को कमान सौंपी गई है। आने वाले दिनों में ये लगातार इन राज्यों का दौरा और बैठकें शुरु करेंगे। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें