अगले कुछ महीनों में चार राज्य तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों के चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कस ली है और पार्टी चुनावी मोड में आती दिख रही है। इन चार में से एक मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है। यहां वह करीब 20 सालों की एंटी इन्कम्बैंसी का मुकाबला कर रही है। वहीं राजस्थान और छतीसगढ़ में कांग्रेस जबकि तेलंगाना में बीआरएस पार्टी सत्ता में है। इन तीनों राज्यों में सत्ता में आने और मध्यप्रदेश में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के लिए भाजपा ने अपनी टीम 11 का एलान किया है। इस टीम को इन राज्यों में भाजपा की जीत के लिए पार्टी ने अभी से ही काम पर लग जाने का निर्देश दिया है।