आरएसएस, बीजेपी और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने औरंगजेब की कब्र के मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया है।इस मुद्दे को अब एकदम से शांत कर दिया गया है। हाल ही में जब संघ और बीजेपी के नेताओं से विभिन्न शहरों में पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वे कब्र को नहीं हटाना चाहते हैं। हाल ही में एनडीए के सहयोगी और मोदी सरकार में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने बहुत कड़ा बयान दिया था। चिराग ने कहा था कि इन बेकार के मुद्दों से बड़े मुद्दे देश में हैं।
औरंगजेब की कब्र पर आरएसएस-बीजेपी का यूटर्न क्यों, फडणवीस भी पलटे
- देश
- |
- 5 Apr, 2025
औरंगजेब की कब्र को अब आरएसएस के बाद बीजेपी और अन्य कट्टर दक्षिणपंथी संगठन नहीं हटाना चाहते हैं। उन्होंने कब्र तोड़ने की धमकी देने के अपने स्टैंड से यूटर्न ले लिया है। आखिर इस मुद्दे को अब क्यों टाल दिया गया। तमाम सवालों को खोजती यह रिपोर्टः
