राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया की शुरुआत करने पर हमला बोला है। राहुल गाँधी ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार ने कश्मीर में चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जेल में डाल दिया है और यह पूरी तरह संविधान का उल्लंघन है। राहुल ने कहा है कि यह राष्ट्र लोगों से बना है न कि ज़मीन के टुकड़ों से। राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ेगा।