Two fighter aircraft of IAF were involved in an accident near Gwalior today morning. The aircraft were on routine operational flying training mission.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 28, 2023
One of the three pilots involved, sustained fatal injuries. An inquiry has been ordered to determine the cause of the accident.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव और राहत कार्य में वायु सेना का सहयोग करने का निर्देश दिया है।
Clearing the confusion over #IAF Fighters' Crash in #Bharatpur & #Morena : There was only one crash in which 2 fighter jets Sukhoi & Mirage collided mid air. Wreckage scattered in both locations. #planecrash #IndianAirForce #Sukhoi30mki #Mirage_2000 #Collision #Fighterjets pic.twitter.com/1mS3oiUD5C
— Neeraj Shrivastava نیرج سریواستو नीरज श्रीवास्तव (@NeerShrivastava) January 28, 2023
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आदर्श कटियार ने पीटीआई को बताया कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट नहीं है कि विमान आपस में टकराए या नहीं। IAF ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है कि क्या आसमान में टक्कर हुई थी या नहीं। दुर्घटना के दौरान Su-30 में दो पायलट थे, जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था।
अपनी राय बतायें