गुजरे जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल का दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसकी जानकारी मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्विट कर लिखा है कि मुझे यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके श्रेष्ठ योगदान के लिए इस साल के प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।