भारत में जिस तरह से कुछ लोगों में सोशल मीडिया पर अंधाधुंध नफ़रत फैलाने और 'इसलामोफ़ोबिया' वाले पोस्ट डालने की बीमारी लगी है वह विदेशों में बसे कुछ भारतीयों में भी घर कर गई है। तभी तो संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में भारतीयों द्वारा ऐसे पोस्ट डाले जाने पर तीन लोगों को या तो नौकरी से निकाल दिया गया है या फिर निलंबित कर दिया गया है। यूएई में अब तक ऐसे क़रीब आधा दर्जन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। उन पर सोशल मीडिया पर 'इसलामोफ़ोबिक' पोस्ट करने के आरोप हैं। मुसलिम देशों में किसी धर्म के ख़िलाफ़ ऐसे पोस्ट करने को 'इसलाम की निंदा करने वाला' माना जाता है।