इंफोसिस के सह- संस्थापक नंदन नीलेकणि ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (आईआईटी) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान कर दिए है। ये किसी भी पूर्व छात्र की ओर से अपने संस्थान या कॉलेज को किया गया सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से पासआउट होने के 50 साल पूरे होने पर इस दान की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले भी उन्होंने आईआईटी बॉम्बे को 85 करोड़ रुपए दान किया था।अब तक वह आईआईटी बॉम्बे को करीब 400 करोड़ रुपये का दान कर चुके हैं।


दान से संस्थान के विकास में आएगी तेजी

नीलेकणि ने आईआईटी बॉम्बे से 1973 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की थी। उनसे दान में मिली इस रकम का इस्तेमाल संस्थान अपने बुनियादी ढांचे को विकसित करने, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी  के उभरते क्षेत्र में रिसर्च को प्रोत्साहन देने और तकनीक के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए नया इकोसिस्टम डेवलप करने में खर्च करेगा। आईआईटी बॉम्बे के निदेशक  प्रो शुभासिस चौधरी ने कहा है कि नंदन नीलेकणि के दिए इस दान से संस्थान के विकास में तेजी आएगी।