2018 है, देश को ख़तरा है
मोदी नहीं ‘गली बॉय’ सिखाती है, अच्छे दिन कैसे आएँगे
- विश्लेषण
- |
- शैलेश
- |
- 20 Feb, 2019

हर तरफ़ आग है, तुम आग के बीच हो
जोर से चिल्ला लो
सबको डरा दो
अपनी ज़हरीली बीन बजा के
सबका ध्यान खींच लो
जिंगोस्तान जिंदाबाद -
फ़िल्म ‘गली बॉय’ का यह रैप गीत एक राजनीतिक बयान भी है, जो पिछले कुछ सालों से देश में बन रहे माहौल की एक झलक दिखलाता है। एक तरफ़ देश की युवा पीढ़ी है जो ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, जैसे नारों के बीच उम्मीद की किरण तलाश कर रही है और दूसरी तरफ़ सामाजिक और आर्थिक वास्तविकताएँ हैं जो अंदर ही अंदर खलबली मचा रही हैं।