सुप्रीम कोर्ट के 20 फ़रवरी के आदेश से देश की सबसे ग़रीब, सबसे उपेक्षित और सबसे अविकसित आदिवासी आबादी के क़रीब 11 लाख परिवार एक ऐसे भँवर में फँस गए हैं जिसका किसी के पास कोई हल नहीं दिखता! मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को है और उससे पहले इस आदेश का पालन होना है।
ग़रीब आदिवासियों पर पड़ा कोर्ट का ‘सुप्रीम’ हथौड़ा
- विश्लेषण
- |
- |
- 24 Feb, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 11 लाख आदिवासी परिवारों को जंगलों से निकाल कर बाहर कर दिया जाए। कोर्ट के इस आदेश से ये आदिवासी परिवार बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं।
