पिछले लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने वाले राजद ने इस बार चार सीटें हासिल तो कीं लेकिन 23 लोकसभा सीटों पर लड़ने के बाद यह परिणाम उसके लिए नाकाफी ही है। राजद के लिए संतोष की बात बस यह है कि उसका वोट प्रतिशत बेहतर हुआ है।

लोकसभा चुनाव के लिए दो सौ से अधिक जनसभाएं करने वाले तेजस्वी यादव अपनी कोशिशें के अनुरूप राजद और इंडिया गठबंधन को कामयाबी नहीं दिला सके हालांकि एनडीए को बिहार में नौ सीटों का घाटा ज़रूर हुआ।