पिछले लोकसभा चुनाव में जीरो पर आउट होने वाले राजद ने इस बार चार सीटें हासिल तो कीं लेकिन 23 लोकसभा सीटों पर लड़ने के बाद यह परिणाम उसके लिए नाकाफी ही है। राजद के लिए संतोष की बात बस यह है कि उसका वोट प्रतिशत बेहतर हुआ है।