बिहार के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार गुरुवार की शाम को थम जाएगा। मतदान 30 अक्टूबर को होना है। इस बार कुल 11 उम्मीदवार यहां से भाग्य आजमा रहे हैं। मुकाबला राजग (एनडीए) और राजद (आरजेडी) में ही होना है। बिल्कुल सीधी टक्कर है। कोई किंतु-परंतु नहीं। बाकी का कोई वजूद नहीं है। तारापुर विधानसभा सीट जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई है। मेवालाल चौधरी कोरोना महामारी के शिकार हो गए थे।
तारापुर उपचुनाव: एनडीए-आरजेडी में है सीधी टक्कर
- बिहार
- |
- |
- 28 Oct, 2021

बिहार की तारापुर सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस-आरजेडी अलग-अलग लड़ रहे हैं। क्या इससे आरजेडी को नुक़सान होगा और एनडीए को फ़ायदा मिलेगा।
व्यापारी को दिया टिकट
लगातार दो बार से यह सीट जेडीयू के पास है इसलिए पलड़ा फिलहाल उसका ही भारी है। पर जीत आरजेडी की भी हो सकती है क्योंकि इस बार आरजेडी का उम्मीदवार यादव जाति का न होकर व्यापारी समुदाय से है। खांटी बनिया और एक सफल बिजनेसमैन।