बिहार के तारापुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार गुरुवार की शाम को थम जाएगा। मतदान 30 अक्टूबर को होना है। इस बार कुल 11 उम्मीदवार यहां से भाग्य आजमा रहे हैं।  मुकाबला राजग (एनडीए) और राजद (आरजेडी) में ही होना है। बिल्कुल सीधी टक्कर है। कोई किंतु-परंतु नहीं। बाकी का कोई वजूद नहीं है। तारापुर विधानसभा सीट जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई है। मेवालाल चौधरी कोरोना महामारी के शिकार हो गए थे।