बिहार विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट तेजस्वी यादव के लिए जागने और छोटे लग रहे गैप को भरने का संदेश है। राज्य की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन पर आरजेडी और एक पर भाकपा माले लड़ी लेकिन चारों सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हार का अंतर लगभग उसी तरह का है जैसा 2020 के विधानसभा चुनाव में था। यानी नजदीक आकर भी सत्ता से दूरी की जो कसक 2020 में रह गई थी उसे मिटाने के लिए उन्हें इस गैप को खत्म करने की रणनीति बनानी होगी।