लालू प्रसाद के राजनैतिक सुख-दुख के पुराने साथी जगदानंद सिंह उर्फ जगदा बाबू ग़ुस्से में बताये जा रहे हैं। वजह भी लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप हैं जो उन्हें अपने ताज़ा बयान में हिटलर बता चुके हैं। इसके बाद से जगदा बाबू एक तरह से कोप भवन में हैं। दफ्तर नहीं आ रहे। आरजेडी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।