बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर शनिवार को एनडीए में बँटवारा हो गया। सीटों के बँटवारे के साथ ही एनडीए घटक दलों में बवाल भी शुरू हो गया है। घटक दल के एक साथी मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने तो 24 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
शनिवार को बिहार में एनडीए घटक दल के साथी जदयू और बीजेपी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि बीजेपी 13 सीटों पर, जबकि जदयू 11 सीटों पर विधान परिषद की चुनाव लड़ेगी। एक सीट पर रालोजपा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी अपनी 13 सीटों में से ही एक सीट रालोजपा को देगी।
सीटों की घोषणा से पहले शनिवार दोपहर में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी थी। कहा जाता है कि इसके बाद ही दोनों दलों के बीच इस फॉर्मूले पर आखिरी सहमति बनी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए नेताओं ने विकासशील इन्सान पार्टी (VIP) और हिंदुस्तानी अवाम पार्टी (HAM) को सीटें नहीं देने के सवाल को टाल दिया।
मांझी-सहनी साफ
विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी और जदयू ने अपने पुराने साथी जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी से ज्यादा पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा पर भरोसा जताया है। कुछ दिन पहले ही चिराग पासवान से अलग होकर पशुपति पारस ने अपनी नई पार्टी रालोजपा का गठन किया था। एनडीए ने इसके बाद उन्हें रामविलास पासवान की जगह केंद्र में जगह देने के बाद अब विधान परिषद में भी एक सीट दिया है, जबकि सीटों के बंटवारे में एनडीए ने मांझी और सहनी को साफ कर दिया है।
24 सीटों पर मुकेश सहनी उतारेंगे प्रत्याशी
सहनी से क्यों नाराज है बीजेपी?
सीएम अवास में तय हुआ फॉर्मूला
जानिए, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
BJP को 12 सीटें - रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किसनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय और समस्तीपुर।
RLJP- वैशाली
JDU की 11 सीटें- पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी।
अपनी राय बतायें