बीजेपी के दूसरे सबसे शक्तिशाली नेता अमित शाह ने डिजिटल रैली में एक बार फिर से दोहरा दिया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेगा। शाह ये बात पहले भी कह चुके हैं और बीजेपी के दूसरे नेता भी इसे गाहे-बगाहे दोहराते रहते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हाल में कहा था कि जंग के बीच में कमांडर नहीं बदला जाता और हमारे कमांडर नीतीश ही रहेंगे। मगर बार-बार की घोषणाओं के बावजूद बिहार के चुनाव में अभी भी सब यही पूछ रहे हैं कि बीजेपी नीतीश को कब छोड़ेगी।
अलोकप्रिय सीएम नीतीश कुमार को क्यों ढो रही है बीजेपी?
- बिहार
- |
- |
- 8 Jun, 2020

बीजेपी ने यह कई बार कहा है कि नीतीश के नेतृत्व में ही बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। लेकिन क्या इसके बाद भी कुछ खटपट बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के मन में है।
बीजेपी और नीतीश के साथ को लेकर संदेहों के कई कारण बताए जा रहे हैं। अव्वल तो ये कि नीतीश कुमार की अलोकप्रियता इस समय चरम पर है। बहुत से लोगों का तो यहाँ तक मानना है कि वे लालू यादव जितने अलोकप्रिय हो चुके हैं।