क्या कभी किसी सोशलिस्ट नेता विचारक स्वतंत्रता सेनानी को आज तक कांग्रेस ने ससम्मान याद किया है? किसी की भी तस्वीर मात्र भी कांग्रेस कार्यालयों में है? स्कूलों के पाठ्यक्रमों में उनके त्याग बलिदान का ज़िक्र आने दिया है? मरणोपरांत भी किसी को सम्मानित किया है? यही हाल मुख्यधारा की दूसरी पार्टी भाजपा का है।
लोहिया, जेपी और नरेंद्र देव को कभी याद करते हैं कांग्रेसी?
- बहसतलब
- |
- |
- 13 Oct, 2024

कांग्रेस आख़िर समाजवादियों को याद क्यों नहीं करती है? उन्होंने समाजवादियों को उतना सम्मान नहीं दिया जितना दिया जाना चाहिए था?
मैं कुछ ही नाम गिनाता हूँ- आचार्य नरेंद्र देव, यूसुफ मेहर अली, डॉ. राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, ऊषा मेहता, कमलादेवी चट्टोपाध्याय, अच्युत पटवर्धन, मीनू मसानी, मधु लिमये, कर्पूरी ठाकुर, चंद्रशेखर, मामा बालेश्वर दयाल, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजनारायण, मधु दंडवते, हरि विष्णु कामथ, नाथ पै, एस एम जोशी, नारायण गोरे, कैप्टन अब्बास अली, रामसेवक यादव, सूरज नारायण सिंह, बदरीविशाल पित्ती आदि आदि!