क्या कभी किसी सोशलिस्ट नेता विचारक स्वतंत्रता सेनानी को आज तक कांग्रेस ने ससम्मान याद किया है? किसी की भी तस्वीर मात्र भी कांग्रेस कार्यालयों में है? स्कूलों के पाठ्यक्रमों में उनके त्याग बलिदान का ज़िक्र आने दिया है? मरणोपरांत भी किसी को सम्मानित किया है? यही हाल मुख्यधारा की दूसरी पार्टी भाजपा का है।