यूपी में इतने बड़े पैमाने पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) खराब होने की शिकायतें कभी नहीं आई थीं। पहले और दूसरे चरण के मुकाबले तीसरे चरण में ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। इस वजह से कई जगहों पर मतदान रोकना पड़ा या देर से शुरू हुआ।
यूपी चुनावः तीसरे चरण में ईवीएम खराब होने की शिकायतें ज्यादा, गंभीर आरोप
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी में तीसरे चरण में ईवीएम खराब होने की शिकायतें बढ़ गईं हैं। इसमें कुछ शिकायतें गंभीर किस्म की हैं।

यूपी हालांकि बड़ा राज्य है और यहां चुनाव जैसा आयोजन बहुत चुनौती का काम है, लेकिन इसी वजह से इसे सात चरणों में बांटा गया है। इसके बावजूद चुनाव आयोग एक चरण में मात्र 58-59 सीटों के लिए ईवीएम की सही व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर ईवीएम खराब होने की वजह से जनता भी सवाल उठाएंगी और राजनीतिक दल शिकायत भी करेंगे। लेकिन आज जो हो रहा है, वो गंभीर है। लेकिन बीजेपी यह कह कर ऐसे मामलों को दबाने की कोशिश करती है कि चूंकि विपक्ष हार रहा है, इसलिए ईवीएम पर दोष लगा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत यही है कि ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें ज्यादा हैं। सभी में शिकायतकर्ता विपक्ष के लोग हैं।