बीजेपी ने पहली सूची में अधितकतम संख्या में ओबीसी को टिकट देकर मंडल राजनीति को नए रूप में पेश किया है। समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर पिछड़ी जाति विरोधी होने का आरोप लगाया था। हाल ही में कई बड़े ओबीसी नेता बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए। इससे पार्टी हिल गई। बीजेपी ने 107 प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर दी।
इस सूची में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा 16 जाटों सहित 44 ओबीसी नाम इसमें हैं। इनके अलावा 43 सवर्ण और 19 अनुसूचित जाति के प्रत्याशी हैं। उनकी पार्टी ने अनारक्षित सीटों से भी दलितों को मैदान में उतारा है। ओबीसी एडजस्टमेंट के चक्कर में बीजेपी ने अपने कई दिग्गज नेताओं के टिकट तक काट दिए। करीब 21 नए लोगों पर पार्टी ने भरोसा जताया है।
सपा को जवाब, बीजेपी के कमंडल से निकले 44 ओबीसी प्रत्याशी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने आज 107 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की। सूची को गौर से देखने पर पता चलता है कि उसमें ओबीसी समाज के लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिए गए हैं।
