पूर्वी उत्तर प्रदेश के बड़े ओबीसी नेता ओमप्रकाश राजभर का आरोप है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी हत्या कराना चाहते हैं। राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं। यह पार्टी समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर मैदान में उतरी है।



ओमप्रकाश राजभर और उनका बेटा अरविंद राजभर कल वाराणसी में नामांकन दाखिल करने गए थे। लेकिन वहां वकीलों ने दोनों का जबरदस्त विरोध किया। हालांकि बीजेपी ने राजभर के तमाम आरोपों को गलत बताया है। लेकिन पार्टी के सूत्रों का कहना है कि वो इस आरोप से दहल गई है, क्योंकि इसका असर पूर्वांचल के मतदाताओं पर पड़ सकता है।