बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने आज एक ऐसी घोषणा की, जिसे लेकर संशय नहीं था लेकिन उनके बयान के बाद यह संकेत मिल रहा है कि बीजेपी सपा की राजनीति को मात देने के चक्कर में दबाव में आ गई है। नड्डा ने कहा कि यूपी में निषाद पार्टी और अपना दल से हमारा समझौता हो गया है और हम 403 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि तीनों दलों बीजेपी, अपना दल और निषाद समाज पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा यानी डील क्या हुई, इस पर तीनों मौन हैं।
ओबीसी फैक्टरः यूपी में अब कौन दबाव में, सपा या बीजेपी ?
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
बीजेपी ने सपा के ओबीसी फैक्टर को लेकर अपने सहयोगी दलों अपना दल और निषाद समाज पार्टी को ज्यादा टिकट और महत्व देने का फैसला किया है। जानिए पूरी राजनीति।

बीजेपी की कोर कमेटी की दो दिनों से बैठक हो रही थी। इसके बाद पार्टी ने अपनी चुनाव अभियान समिति की बैठक की। जिसके बारे में कहा गया था कि पार्टी इसमें उत्तराखंड, यूपी और गोवा के प्रत्याशियों की सूची जारी की। लेकिन इसके बजाय नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले से ही एनडीए गठबंधन का हिस्सा अपना दल और निषाद समाज पार्टी से चुनावी गठजोड़ पर जोर दिया गया। इसके बाद निषाद पार्टी और अपना दल ने उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग-अलग अपनी बात कहकर एनडीए और बीजेपी की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि हम मिलकर यूपी की 403 सीटों पर लड़ेंगे। यूपी में बीजेपी और सहयोगी दलों की फिर से सरकार बनेगी।